उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी के नगर द्वारा अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को वीर बाल दिवस पर टॉवर चौक से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार वीर बाल दिवस के अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि सिख गुरुओं ने हमारे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। आज का दिन उनके इसी बलिदान को याद करने का दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2022 में साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। आज शहीदी दिवस पर उन साहिबजादों की शहादत को मैं प्रणाम करता हूं, श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। इस अवसर पर प्रो बीएस मक्कड़ ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, लेकिन झुके नहीं। उनका अमर बलिदान देश के इतिहास में एक प्रेरक अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाए जाने की शुरुआत की है। कैंडल मार्च में वीरेंद्र कावड़िया, इकबालसिंह गांधी, ओम जैन, प्रदीप पांडे, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, राकेश पंड्या, उमेश सेंगर, अमित श्रीवास्तव, भाटिया , संजय ठाकुर, रितेश जटिया, पंकज मिश्रा, अमय आप्टे, हर्षवर्धनसिंह कुशवाह, भारती प्रपन्ना, चरणजीत सिंह कालरा, कमलजीत सिंह ठकराल, जयप्रकाश जूनवाल सहित सिक्ख समाज के समाजजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।