बाबा श्री महाकाल के दरबार पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल

उज्जैन । मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन- पूजन किये।
पूजन मंदिर प्रबंध समिति सदस्य व पुजारी श्री प्रदीप गुरु ने सम्पन्न करवाया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरुजी’, द्वारा श्री देवड़ा का सम्मान किया गया । इस दौरान सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल आदि उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री प्रल्हाद पटेल ने सपरिवार अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी द्वारा श्री पटेल का सम्मान किया गया।