सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि से निगम ने हटाया अवैध निर्माण

उज्जैन: झोन क्रमांक 02े अंतर्गत मकोडिया आम नाका से लेकर खाक चौक तक सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर कतिपय लोगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा था सूचना मिलने पर भवन निरीक्षक सुश्री सौम्या चतुर्वेदी द्वारा स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया जहां देखने में आया कि पक्के निर्माण के क्रम में बाउंड्री वॉल के साथ-साथ शौचायलयों का निर्माण किया जा रहा था जिसे जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा की गई।