निगम आयुक्त द्वारा प्रमुख बड़े निर्माण एवं विकास कार्याे का निरीक्षण किया गया

उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को शहर विकास के क्रम में प्रचलित प्रमुख बड़े निर्माण कार्य जिसमें जंतर मंतर वेधशाला के पास स्थित वैदिक घड़ी वॉच टावर, देवास रोड स्थित स्विमिंग पूल निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर नागझिरी चौराहे तक साइकिल ट्रैक, मोती नगर पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं दशहरा मैदान पर स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं यहां की वास्तविक स्थिति को देखा।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम जंतर मंतर वेधशाला के पास वैदिक घड़ी वॉच टावर के प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया जहां पर वैदिक घड़ी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है सिर्फ फिनिशिंग एवं पेंटिंग का कार्य साथ ही ब्रांडिंग का कार्य शेष रहा है जो भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। तत्पश्चात आपके द्वारा मोती नगर स्थित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए यहां की ड्राइंग डिजाइन देखी एवं संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो।
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर नागझिरी चौराहे तक साइकिल ट्रैक निर्माण एवं देवास रोड स्थित स्विमिंग पूल निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसको टाइमलाइन में पूर्ण किया जाए एवं इस बात का विशेष ध्यान रखें की जो भी कार्य किया जा रहे हैं उच्च गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।