उज्जैन। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उज्जैन के कलाकारों द्वारा संस्था हरि हरानन्द शौर्य कला सांस्कृतिक सामाजिक शिक्षण एवं शोध संस्थान के तहत मनाली (हिमाचल प्रदेश) में होने जा रहे 12वीं नेशनल मनाली विन्टर कार्निवाल में प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संस्था अध्यक्ष शिरिष सत्यप्रेमी ने बताया कि 2 से 7 जनवरी 2024 तक 12वीं मनाली महोत्सव में 12 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें उज्जैन शहर के 18 कलाकारों का दल 30 दिसम्बर को रवाना हुआ। इसमें निम्न विधाओं में कार्निवाल रैली, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, नाटक, गायन, मनाली क्वीन, फैशन, पाश्चात्य नृत्य ओल्ड एण्ड न्यू, स्ट्रीट नृत्य, जिसमें संस्था के कलाकर भागीदारी करेंगे। विशेषकर सर्वप्रथम कार्निवाल रैली में भगवान महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी एवं कलाकार शिरिष सत्यप्रेमी, अंकित जोशी, शुभम शर्मा, राधिका शर्मा, चेतन अहिरवार, पराग, पूजा जोशी, अंकिता, रचना, शालू कटारिया, आकंाक्षा, हिमांशी धवन, संदीप जायसवाल, ललित, शुभम, नितिन सत्यप्रेमी, श्रेय बैण्डवाल साथी दल 11 विधाओं में शामिल होंगे। जानकारी संस्था सचिव प्रवीण टटवाल ने दी।