आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर की बैठक सम्पन्न

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला पदाधिकारी, वरिष्ठजन, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षदगण उपस्थित थे ।

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रम लोकसभा चुनाव को केन्द्र में रखकर सफलतापूर्वक पूर्ण कर महत्वपूर्ण रूप से 51 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लोकसभा में प्राप्त करना है । मोदी जी की गारंटी के विश्वास को लेकर लक्ष्य तय किया गया सभी मोर्चा के और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी बूथों का विश्लेषण करें, दीवार लेखन वॉल पेंटिंग हर बुथ पर करवाए, चुनाव को लेकर मतदाता चेतना अभियान चलाएं, 22 जनवरी राम मंदिर शुभारंभ के अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर दीपक जलाने और हर घर में दीपावली मनाने का आग्रह करें ।बबैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जैसे की आगामी कार्यक्रम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उद्यम क्रांति लोन योजना में ऋण उपलब्ध कराया जाएगा । नमो एप एवं मध्यप्रदेश में हुई भाजपा की विजयश्री हेतु भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के नाम देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी का आभार प्रस्ताव भी सर्व सहमति से की ध्वनि से पास हुआ। जिला बैठक के पश्चात नगर के सभी मंडलों में व शक्तिकेन्द्रों पर बैठक आयोजित की गई । बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, विभाष उपाध्याय, निगम सभापति, कलावती यादव, पूर्व विधायक पारस जैन, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, अशोक प्रजापत, मीना जोनवाल, रूप पमनानी, सचिन सक्सेना, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।