उज्जैन: मेयर इन काउंसील की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नवागत आयुक्त श्री आशीष पाठक का स्वागत करते हुए निर्देशित किया कि नियमित प्रकरणों के साथ मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर की गई एवं की जाने वाली घोषणाओं के अनुरूप निर्माण एवं विकास कार्य प्रस्तावित किए जाएं।
एमआईसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक से अपेक्षा की कि वे नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण के साथ पररस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। आपने कहा कि नगर निगम के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों अपर आयुक्त, उपायुक्तगण, और झोनल अधिकारियों के लिए आमनागरिकों हेतु मिलने का समय निश्चित किया जाना चाहिए। नगर निगम के समस्त अधिकारीगण निगम के कार्यालय में भी उपलब्ध रहना चाहिए, यदि कोई पार्षद फोन पर सम्पर्क करता है तो फोन पर सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुए उनके द्वारा जो समस्याएं बताई जाती हैं उनका समाधान किया जाना चाहिए। आपने कहा कि कर्मचारियों के संबंध में आयुक्त विशेष ध्यान दें और जिन विभागों में कर्मचारी गत कई वर्षो से काम कर रहे हैं उनकी आवश्यकता का आंकलन करें और युक्तियुक्तकरण के तहत उन्हें विभिन्न विभागों में जहा आवश्यकता है उन विभागों में स्थानान्तरित करते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास करे। जो निर्माण एवं विकास कार्य अधूरे हैं उनका परिक्षण किया जाए एवं उन कार्यो को गति प्रदान करते हुए पूर्ण करवाए जाने की कार्यवाही की जाए।
इन प्रस्ताव पर विचार किया जाकर अपेक्षित स्वीकृति प्रदान की गई
सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड़ उज्जैन पर डोम ऑडिटोरियम हॉल 800 लोगो की क्षमता का निर्माण करने,
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत सींधी कॉलोनी चौराहे से हरिफाटक ब्रिज तक सेंट्रल लाईटिंग व डिवाईडर कार्य,
शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम अंतर्गत अस्थाई प्रकाश व्यवस्था किराये के माध्यम से किये जाने कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय व कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन,
तरणताल स्थित फूड झोन का नवीनीकरण/पुर्ननिर्माण कार्य,
देवास रोड़ स्थित नागझिरी एवं नीमनवासा की भूमि पर विकसित पार्श्वनाथ सिटी ए.बी.सी.डी. सेक्टर में सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने,
निगम के विभिन्न विभागों में 2 वर्ष की अवधि तक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदाकार का चयन किये जाने,
निगम के स्वास्थ्य विभाग में 2 वर्ष की अवधि तक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य हेतु सफाई मित्र कर्मचारी उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदाकार का चयन किये जाने,
निगम के विभिन्न विभागों मय स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी पदस्थ किये जाने के लिये नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी के अनुबंध की अवधि वृद्धि करने,
गोपाल मंदिर पुराने नगर निगम कार्यालय भवन पर शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण,
इंदौर गेट दूध तलाई स्थित पटवारी प्रशिक्षण शाला रिक्त भूमि एवं रेन बसेरा की भूमि पर वाणिज्यिक काम्पलेक्स निर्माण,
ऊर्जा बचत की दृष्टिगत रखते हुए ग्राम अंबोदिया स्थित पीएचई के फिल्टर प्लांट के आसपास रिक्त पड़ी भूमि पर 25 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किये जाने,
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उज्जैन शहर के 60 सामुदायिक शौचालयों को आउटसोर्स किये जाने की कार्य अवधि में वृद्धि किये जाने इत्यादि प्रकरणों पर विचार विमर्श उपरांत निर्णय पारित किये गए।
बैठक में आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुवाल, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री सुगन बाबूलाल वाघेला, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलीया सहित सहायक आयुक्तगण व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।