मकर संक्रांति पर्व पर व्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरूवार 4 जनवरी को प्रात: अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि मकर संक्रांति पर्व 14-15 जनवरी को होने के कारण शिप्रा नदी में मुख्य रूप से रामघाट एवं आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान गोताखोरों, घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शिप्रा नदी में खान नदी का पानी रोकने के उपाय एवं नर्मदा का पानी शिप्रा में लाने की व्यवस्था की विस्तृत जानकारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिये हैं। श्रद्धालुओं को शिप्रा नदी में मिलने वाले नर्मदा के पानी से स्नान हो, यह समुचित व्यवस्था करने के लिये कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने नवीन संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के पूर्व एडीएम श्री अनुकूल जैन ने गत वर्ष मकर संक्रांति पर्व पर स्नान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य स्नान श्रद्धालुओं के द्वारा रामघाट पर किया जाता है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डबल व्यवस्था की जाना है। त्रिवेणी के समीप शिप्रा नदी में पाईप लाइन के द्वारा नर्मदा का पानी छोड़ा जाता है। इसलिये खान नदी के पानी को शिप्रा में मिलने से रोकने के उपाय के साथ नर्मदा का पानी शिप्रा में भरना पड़ेगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने एडीएम को निर्देश दिये कि वह नगर निगम इन्दौर से चर्चा करें।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में खान नदी के पानी को रोकने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि राघौपिपल्या आदि स्टापडेम पर पानी रोकने की टेक्निकल चर्चा की। कलेक्टर ने इस पर डब्यूानआरडी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और इसकी विस्तृत जानकारी उन्हें अतिशीघ्र देने को कहा। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।