उज्जैन, थाना इंगोरिया पर दिनांक 22.12.2023 को फरियादी लोकेन्द्रसिंह पिता शंकरलाल चौहान निवासी विद्युत ग्रीड पीरझलार उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा 21.12.2023 की रात्री में ग्राम सोहड़ शुक्ला जी वाला विद्युत ट्रांसफार्मर (डीपी) से डीपी की बुशिंग खोलकर व तोड़कर उसमें से करीबन 195 लीटर विद्युत ऑईल चुरा कर ले गये है।
उक्त घटना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए टीम द्वारा लगातार प्रयास करते पुराने मुखबिरों से संपर्क किया मुखबिर की सहायता से दिनांक 03.01.2024 को ग्राम धुरेरी में सुचना प्राप्त हुई की एक ऑईल चोर विद्युत ऑईल बेचने की फिराक में है जो बड़नगर की ओर लेकर जा रहा है।
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत ऑईल चोरी करने की घटना स्वीकार किया।आरोपी की निशादेही से घटना में संलिप्त अन्य एक साथी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियों गाड़ी क्रमांक एम पी 09 बी सी 8453 तथा 04 प्लास्टिक की कैन में भरा विद्युत ऑईल करीबन 150 लीटर का जप्त किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री सी. एस. यादव, सउनि दिनेश निनामा, प्रआर 1340 शहजाद, प्रआर 1275 मुकेश मीणा आर 1587 सतीश राठौर, आर 1817 प्रवीण, सैनिक अश्विन की विशेष भूमिका रही है।