आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा अजा मोर्चा की बैठक संपन्न

उज्जैन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा नगर एवं ग्रामीण की बैठक लोक शक्ति भवन पर आयोजित की गई। बैठक में 22 जनवरी श्री राम मंदिर लोकार्पण के अवसर पर बस्तियों में हर घर पीले चावल देकर आम जन को आमंत्रित कर आग्रह किया जाएगा कि अपने घरों पर 22 जनवरी को दीपक जलाएं एवं दीपोत्सव मनाएँ ! मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बुथों पर मन की बात आमजनों के साथ सुन एवं नमो ऐप पर डाउनलोड करें केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन को दें।
बैठक को विधायक सतीश मालवीय,महापौर मुकेश टटवाल,नगर महामंत्री संजय अग्रवाल,पूर्व महापौर मीना जोनवाल,ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, डॉ प्रभुलाल जाटवा, राजपाल सिंह सिसोदिया, मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज मालवीय, ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पा चौहान,भगवान परमार, अमित श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। बैठक में मोर्चा के नगर एवं ग्रामीण पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।