उज्जैन, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मुख्य समारोह की आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर सभाकक्ष में बैठक लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों को मुख्य समारोह के लिये सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन भलीभांति आपसी समन्वय के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किया जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से होने चाहिये। इसके लिये अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन करें। 26 जनवरी की तैयारियों के सम्बन्ध में फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में झांकियों का प्रदर्शन अपने-अपने विभाग सुव्यवस्थित ढंग से झांकी का निर्माण कर उनका प्रदर्शन करें। उल्लेखनीय सेवाओं के लिये जिन्होंने विशेष कार्य किया हो, उनके नाम पुरस्कार के लिये तय तिथि में भिजवाया जाये। बैठक में निर्देश दिये कि शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7 से 8 बजे के मध्य ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान आयोजित किया जाये। इसके बाद समस्त अधिकारी-कर्मचारी मुख्य समारोह के कार्यक्रम में शामिल हों। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर परेड ग्राउण्ड पर साफ-सफाई, समतलीकरण आदि का कार्य नगर निगम को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने ध्वज व्यवस्था, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था, कार्यक्रम का संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्युत व्यवस्था, परेड में शामिल दल, झांकी प्रदर्शन, मंच की साज-सज्जा, खुली जीप की व्यवस्था, गुब्बारों की व्यवस्था, आमंत्रण-पत्र एवं शाल, श्रीफल, आमंत्रण-पत्रों का वितरण, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। बैठक में निर्देश दिये गये कि 25 जनवरी की रात्रि से सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा समस्त शासकीय विभागों के कार्यालयों पर रोशन की व्यवस्था की जाये।
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन होगा*
बैठक में अवगत कराया गया कि लोकतंत्र का लोकउत्सव भारत पर्व का आयोजन इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या को जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। भारत पर्व में पारम्परिक रूप से लोकरूचि के गायन, वादन और नर्तन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलाकारों/दल का चयन उनका मानदेय निर्धारण कर जिला मुख्यालयों पर भेजने एवं उनके मानदेय आदि के भुगतान के अलावा भारत पर्व के फ्लेक्स इत्यादि की व्यवस्था स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा की जायेगी। जिला मुख्यालय पर आयोजन की समस्त स्थानीय व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
*12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा*
बैठक में जानकारी दी गई कि स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। कार्यक्रम सरस्वती विद्या मन्दिर उमावि महाकालपुरम महाकाल लोक उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम, शालाओं, पंचायतों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम और स्वामी विवेकानन्द पर केन्रि जत प्रेरणादायी, शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम प्रात: 9 से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नियत किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत, वन्दे मातरम तथा मप्र गान का सामूहिक गायन होगा। तत्पश्चात पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकॉर्डेड सन्देश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि आदि सामूहिक सूर्य नमस्कार में उनकी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में एडीएम श्री अनुकूल जैन ने गत वर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अलग-अलग विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे जायेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर एवं यूडीए सीईओ तथा प्रशासक महाकाल मन्दिर श्री संदीप सोनी, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्री अर्थ जैन, एसडीएम बड़नगर शिवानी तरेटिया, एसडीएम श्री एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद, सरिता लाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, आरटीओ श्री संतोष मालवीय, खाद्य नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बकाई आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।