महापौर ने बस्ती के रहवासियों की समस्या के संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा

उज्जैन: चिमनगंज मण्डी थाना परिसर, सेंट पॉल स्कुल के सामने स्थित बस्ती के रहवासी शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल से मिले एवं बताया कि कि अनुविभगीय अधिकारी द्वारा उन्हे वहाँ से हटने के लिये कहा गया है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए महापौर द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि आज चिमनगंज मण्डी थाना परिसर, सेंट पॉल स्कुल के सामने स्थित बस्ती के रहवासी मुझसे मिलने आए और उन्होने अवगत कराया कि अनुविभगीय अधिकारी द्वारा उन्हे वहाँ से हटने के लिये कहा गया है, जबकि मैं भी चुनाव व दीपावली के अवसर पर इस बस्ती में स्वयं गया हूँ, यहाँ के सारे निवासी विगत 25-30 वर्षों से निवास कर रहे है। अतः इनको इसी स्थान पर यथावत रहने दिया जाए और किसी कारण से इनको इस प्रकार की सूचना दी गई है, का भी परीक्षण किया जाए।