उज्जैन, थाना देवास गेट पर दिनांक 01.1.2024 को जिला अस्पताल उज्जैन की सूचना पर मर्ग क्रमांक 1/ 24 धारा 174 जा.फो कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि होटल बॉम्बे स्वीट्स देवास गेट चौराहा बस स्टैंड उज्जैन में काम करने वाले के कर्मचारी नरेश केवट की मौत हो गई है, मृतक नरेश केवट के शव का पीएम करवाया गया तथा मर्ग जांच की गई जांच में पाया गया कि 31/12/2023 को मृतक नरेश केवट, लक्ष्मीनारायण गोमे, तथा राहुल उर्फ अभिषेक जैन तीनों होटल बंद करके रात्रि 10:30 बजे खाना-पीना खाकर होटल के ऊपर बने हाल में सो गए थे रात 12:00 बजे के करीब राहुल उर्फ अभिषेक जैन ने नरेश केवट के साथ लात , मुक्कों,घुसो तथा लोहे के खोचे से मारपीट कर रहा था, लक्ष्मीनारायण गोमे ने मारपीट करने से मना किया तो राहुल उर्फ अभिषेक जैन ने लक्ष्मीनारायण को भी धमकी दी, तो लक्ष्मीनारायण डर गया,राहुल उर्फ अभिषेक जैन नरेश केवट के साथ मारपीट करता रहा, जिससे नरेश केवट की मौके पर ही मौत हो गई। होटल के कमरे में लगें सी.सी.टी.वी कैमरे में भी पूरी घटना देखी गई। मारपीट से जमीन पर गिरा फिर नरेश केवट नहीं उठा।
मर्ग जांच पर से धारा 302 भा.द.वि का अपराध पाए जाने से दिनांक 05.01.24 को थाना देवास गेट पर अपराध क्रमांक 05/24 धारा 302 भा.द.वि का अपराध आरोपी राहुल उर्फ अभिषेक जैन पिता नरेंद्र कुमार जैन उम्र 28 साल निवासी महावीर कालोनी भेरूगढ़ रोड उज्जैन के विरुद्ध कायम कर दिनांक 06.01.24 को आरोपीको गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया की नरेश केवट घटना के दिन उल्टी, सीधी हरकत कर रहा था। इसी कारण मारपीट कर हत्या करना बताया।घटना में प्रयुक्त लोहे का खोचा भी आरोपी से जप्त किया गया आरोपी को कोर्ट पेश किया गया हे।