उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी सुश्री देविका परमार एवं खनिज विभाग की टीम के द्वारा उज्जैन में 6 जनवरी को सुबह 4 बजे से खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर करवाई की गई। कार्यवाही के दौरान कुल तीन वाहन जप्त किए गए जिसमें २ डंपर खनिज रेत के ओवरलोड एवं एक डंपर एम सेंड का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए, जिसको कलेक्टर के आगामी आदेश तक संबंधित थाना की सुपुर्दगी में सौंपे गए। टीम में आलोक अग्रवाल एवं संजय सोलंकी खनि निरीक्षक थे।