थाना तराना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, फरियादी राजेश निवासी निगम कालोनी तराना ने दिनांक 04.01.24 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.01.24 को ग्राम सादीखेडी स्थित मेरे खेत पर से पाँच हॉर्स पावर की पानी की मोटर कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में गठित टीम को माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगाया गया। गठित टीम द्वारा माल मुल्जिम की पतारसी के प्रयास करते दिनांक 05.01.2024 को अपने मुखबीर तंत्र से सूचना प्राप्त कर ग्राम सादीखेडी से आरोपी धर्मेन्द्र निवासी सारौल थाना बरोठा जिला देवास को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गई चोरी गई पाँच हॉर्स पावर की पानी की मोटर कीमती 8000/- रुपये जप्त कर घटना में शामिल अन्य साथी आरोपी की तलाश जारी है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री रमेशचन्द्र कलथिया, उनि हरिराम अंगोरिया, सउनि रमेश सेन, सउनि छोटेलाल चौहान, आर. 591 भुपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर 1125 प्रकाश मेहता का सराहनीय योगदान रहा।