करेली, दिनांक 7/1/ 24 को केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा मोहद , बघुवार, एवम आमगांव पहुँची , जिसमे केंद्र सरकार का आपकी सरकार आपके द्वार का नारा को सार्थक करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जा रहा जिसमे , उज्ज्वला योजना , आवास योजना , आयुष्मान योजना , किसान निधि योजना , के साथ कृषि एवम जैविक खेती के बारे में बताया गया एवम विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगा कर हर हितग्राहियों की मदद की जा रही है।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्यक श्रीमती मीना मण्डलोई , परामर्शदाता राजेश सराठे , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महंत प्रितमपुरीजी , आमगांव सरपंच मोहनजी , महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा, कृषि विभाग से सतीश सोंनी एवम जनपद सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।