उज्जैन, बलाई ऑफिसर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (BOSWA)संगठन के तत्वाधान में होटल देवगंगा जावर जोड़ भोपाल- देवास बाईपास पर नववर्ष मिलन एवं पारिवारिक परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह परमार का स्वागत वंदन अभिनंदन आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपचंद मालवीय जी द्वारा की गई । कार्यक्रम में उज्जैन से बड़ी संख्या में सदस्यगण सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव एस.एल. सोलंकी इंदौर एवं अशोक कुमार मालवीय बोसवा सदस्य उज्जैन द्वारा किया गया
मंच पर उपस्थित अतिथि माननीय नागराज जी, श्री बाबूजी एवं श्री गंगाराम परमार जी होटल देवगंगा के संचालक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बोसवा के उपाध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यगण तथा बोसवा के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे साथ ही बोसवा संगठन से जुड़े नवीन सदस्यो को सदस्यता प्रदान की गई एवं जनवरी माह में बोसवा द्वारा एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने हेतु स्थान और तारीख तय की गई कार्यक्रम के अंत में आभार शरद देवडे इंदौर द्वारा व्यक्त किया गया