कार्तिक मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

उज्जैन, नगर निगम द्वारा आयोजित क्षिप्रा नदी के तट पर कार्तिक मेला प्रांगण में दिनांक 7 दिसंबर 2023 से 8 जनवरी 2024 तक कार्तिक मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बॉडीबिल्डिंग,अखिल भारतीय मुशायरा,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,सोमवार को कार्तिक मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता,नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता श्री रूप पमनानी के विशेष आतिथ्य में समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित हुआ,जिसमें कार्तिक मेला सांस्कृतिक समितियां एवं विभिन्न प्रतियोगिता में भागीदार करने वाले प्रतिभागियों को साथ ही व्यापारियों एवं समितियां को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री अनिल गुप्ता ,डॉ योगेश्वरी राठौर ,जोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमति बबीता घनश्याम गोड,श्रीमती राखी कड़ेल,श्रीमती आभा कुशवाहा,श्रीमती नीलम राजा कालरा,श्रीमती प्रेमलता ओम प्रकाश रामी ,कार्तिक मेला सांस्कृतिक समिति के संयोजक श्री गब्बर भाटी , सांस्कृतिक समिति के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजामी उपस्थित थे। संचालन पीआरओ निज़ामी द्वारा किया गया।