शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए शालाओं का समय परिवर्तित किया गया

उज्जैन । राज्य शासन के निर्देशनुसार शीत लहर और प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत शालाओं के समय में परिवर्तन किया गया है।

आदेश के तहत ऐसे समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं वे प्रातः 10:00 बजे से संचालित होंगे ।

दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय और अशासकीय विद्यालय भी प्रातः 10:00 बजे से संचालित किए जाएंगे ।

ऐसे शासकीय विद्यालय जो प्रातः 10:30 बजे से संचालित होते हैं वे यथावत निर्धारित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।

कक्षा छठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार रहेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।