67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

उज्जैन । सोमवार को भारत माता मन्दिर परिसर में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर महाकाल पुरम में जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उल्लेखनीय है कि यह राष्ट्रीय स्तर की मलखंब प्रतियोगिता आगामी 12 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। इसमें विभिन्न राज्यों से आये 14, 17 और 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिका हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री सोनू गेहलोत, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री आलोक खरे, श्री सुशील श्रीवास, श्री विशाल शर्मा, श्री पुनीत श्रीवास्तव, श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, श्री राजेश यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। सरस्वती वन्दना श्रीमती शैफाली चतुर्वेदी ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने दिया। इसके पश्चात विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। प्रतिभा संगीत कला अकादमी की छात्राओं द्वारा भगवान गणेश की वन्दना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट उमावि की छात्राओं द्वारा बुंदेलखण्ड का बधाई लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री जैन ने कहा कि हम सबके लिये यह बड़े सौभाग्य की बात है कि उज्जैन शहर में मलखंब की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का गृह जिला है। मलखंब एवं अन्य प्राचीन खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इसे आगे बढ़ाने के लिये वृहद स्तर पर आने वाले समय में कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयास किये जायेंगे। इस प्रकार के खेलों से विद्यार्थियों के कौशल का संतुलित विकास होता है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि उज्जैन में समय-समय पर मलखंब, कुश्ती और दंगल के आयोजन होते रहते हैं। मध्य प्रदेश खेलों में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि मलखंब की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर हमें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी खेल भावना के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने-अपने प्रान्तों का नाम गौरवान्वित करेंगे।

श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि मलखंब को मध्य प्रदेश में राज्य खेल का दर्जा प्राप्त है। केन्द्र सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेलो इंडिया कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। खेल का मैदान ही एक खिलाड़ी के लिये सबकुछ होता है। यहां खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हैं और स्वस्थ प्रतियोगिता होती है। श्रीमती यादव ने प्रतियोगिता में शामिल होने आये सभी बच्चों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

अतिथियों द्वारा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ध्वज को फहराया गया। इसके पश्चात विधायक श्री जैन ने प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की उद्घोषणा की। खिलाड़ियों द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान खेल से जुड़े नियमों का पालन करने की शपथ ली गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों को प्रतियोगिता के स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंवलजीत कौर ने किया और आभार प्रदर्शन श्री गिरीश तिवारी ने किया।