उज्जैन, दिनांक 08.01.24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की सावरिया चौपाटी होते हुए बदनावर तरफ से स्कॉर्पियो कार में कोई व्यक्ति अवैध शराब कही ले जाने की फिराक में है।
उक्त घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया उक्त स्थान पर एंबुश लगाकर आड़ में छिपकर इंतजार किया गया तभी वाहन क्रमांक MP 09 CF 2763 नयापुरा तरफ से आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन में 03 व्यक्ति प्रथम निवासी मालीपुरा बदनावर, द्वितीय व तृतीय व्यक्ति निवासी छोटा नागदा जिला धार के होना पाए गए। उक्त कार की तलाशी लेते अंग्रेजी अवैध शराब की कुल 07 पेटी जिसमे 48 क्वार्टर व 65 बॉटल अलग–अलग ब्रांड कीमती करीब 81,410 रू जप्त की जाकर तीनों आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय़ कार्य में निरीक्षक श्री मनीष दुबे,उनि हेमंत कटारे,आर रूपेश,आर अजय चौहान एवं अन्य की मुख्य भूमिका रही।