उज्जैन। दिनांक 09 जनवरी 2024 को 67 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रारंभिक मुकाबले खेले गए। मुकाबलों के दौरान डीपीआई के संयुक्त संचालक श्री आलोक खरे, सहायक संचालक श्री सुनील श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा एवं एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी ने खिलाड़ी विद्यार्थियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पी.एल. शर्मा एवं प्रतियोगिता के प्रभारी द्रोणाचार्य आवार्डी श्री योगेश मालवीय ने बताया कि राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता अन्तर्गत माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान पर खेले जा रहे मलखंब के मुकाबलों में 17 वर्ष बालक वर्ग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालिका वर्ग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।