उज्जैन, दिनांक 23.12.2023 को फरियादी मनोहर निवासी दौतलपुर ने रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा किसी अज्ञात पशु का वध कर उसके माँस व अवशेष लेकर चले गये है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना हाजा अपराध क्रमांक 497/2023 धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरू प्रसाद पारासर एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 09.01.2024 को आरोपी निवासी ग्राम ताजपुर थाना पंवासा जिला उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई है। तथा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब धारदार लोहे का बक्का (लोहे का सतूर) जप्त किया गया। शेष अन्य 03 आरोपीयों की तलाश जारी है।
▪️तरीका वारदात – आरोपीगणों आम रास्ते पर चलते फिरते गौवंश को पकड़कर जंगल व सुनसान स्थान पर ले जाकर वध कर (काटकर) उसके मांस को अवशेष सहित बौरे में भरकर अपनी फोर व्हीलर वाहन में ले जाकर मांस का विक्रय करते थे।
▪️गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज, पंवासा,घट्टीया पर मारपीट, गाली गलोच, शासकीय कार्य में बाधा डालना, बलवा, जानवरो की हत्या करने, गोवंश अधिनियम, आर्म्स अधिनियम जैसी धारा में कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री आनन्द भाबोर, उनि. शैलेन्द्रसिंह अलावे, उनि. अल्केश डांगे, प्र.आर. 1290 मानसिंह, आर. 1601 नरेन्द्र धाकड, आर. 1814 बनवारीलाल यादव, सैनिक 632 आत्माराम, सैनिक 422 मोहनदास बैरागी की मुख्य भूमिका रही।