चायना डोर के क्रय/विक्रय एवम् उपयोग पर रोकथाम हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा चलाया गया चैकिंग अभियान

उज्जैन,

श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा, थाना प्रभारी माधव नगर श्री योगेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी खाराकुआं श्री अविनाश सिंह सेंगर द्वारा मानव / पशु पक्षियों के जीवन की सुरक्षा बनाए रखने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम, जन सामान्य के हित जान माल की रक्षा हेतु क्षेत्र के पतंग एवं डोर विक्रेताओं की दुकानों पर आकस्मिक चाइना मांझा की चैकिंग भी की गई। साथ ही चाइना मांझा का विक्रय व संधारण नहीं करने और पतंगबाजी हेतु चाइना मांझा का उपयोग करने वाले के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत वैधानिक रूप से कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गई।