67 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन आज

उज्जैन। 67 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपरम में दोप. 12 बजे होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा होंगे। अध्यक्षता उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन नगर पालिक निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुवंर सोलंकी एवं भाजपा उज्जैन ग्रामीण के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला उपस्थित रहेंगे। प्रचार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी बताया कि मलखम्ब के मुकाबलों के दौरान प्रातः कालीन सत्र में जिम्नास्टिक के अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक श्री एम.जी. सुपेकर, श्री ओ.पी. शर्मा, श्री योगेश गोयल, श्री गजेन्द्र मेहता एवं श्री रामचन्द्र सोलपंखी तथा दोपहर के सत्र में माधवसेवा न्यास के श्री विजय केवलिया, विक्रम अवार्डी श्री मनोहर झाला आदि ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पी.एल. शर्मा एवं प्रतियोगिता के प्रभारी द्रोणाचार्य आवार्डी श्री योगेश मालवीय ने बताया कि राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान पर खेले जा रहे मलखंब के मुकाबलों में 14 वर्ष बालक वर्ग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और सीबीएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन मुकाबलों के निर्णायक श्री किशोरी शरण श्रीवास्तव, श्री राहुल चौकसे, श्री सुनील गंगवानी, श्री पुष्कर दिनकर एवं श्री विजय गोपाल थे!