थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में हुई लूट की घटना का किया खुलासा

उज्जैन,

दिनांक 11.01.24 को फरियादी आशीष सिंह तोमर पिता मोहनसिंह तोमर ने थाना हाजिर आकर बताया की विष्णु सागर में प्रीवेडिंग शूट के दौरान दो अज्ञात बदमाश मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-4349 से आकर चाकू दिखाकर उसका काले रंग का केनन EOSR कैमरा छीन कर भाग गये। जिसकी कीमत करीबन 1,50,000 रू थी। फरियादी की सूचना पर थाना जीवाजीगंज पर अपराध क्र. 10/11.01.24 धारा 392 भादवि का कायम किया गया।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में तत्काल तीन टीम गठित की गयी। जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरा, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गयी तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की गयी तथा क्षेत्र में घटना की पतारसी हेतु विश्वसनीय मुखबीर लगाये गये। जिस पर आज दिनांक 12.01.24 को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर दो व्यक्तियों अमित उर्फ गोलू पिता राजकुमार खटिक उम्र 26 साल निवासी सोलंकी नगर थाना विजय नगर इंदौर व विकास पिता भैरुलाल वाल्मिकी उम्र 30 साल नि. कोढी बस्ती ओवर ब्रीज के पास उज्जैन को मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-4349 सहित पकड़कर पूछताछ की गयी जिनके द्वारा घटना में उपयोग की गयी मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-4349 व लूटा गया काले रंग का केनन EOSR केमरा तथा एक मो.सा. की चाबी को विधिवत जप्त किया गया।

▪️आरोपियों से जप्त माल-
01. मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-4349
02. केनन EOSR केमरा कीमत 1,50,000 रू
03. घटना में प्रयुक्त तेज धारदार व खटकेदार चाकू
04. घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल किए जप्त।

▪️आरोपियो का आपराधिक रिकार्ड-
01. अमित उर्फ गोलू पिता राजकुमार खटिक के विरूद्ध जिला उज्जैन, जिला इन्दौर व जिला रतलाम के विभिन्न थानों में कुल
17 अपराध पंजीबद्ध है।

02. विकास पिता भैरुलाल वाल्मिकी के विरूद्ध जिला उज्जैन के विभिन्न थानों में कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।

▪️सराहनीय भूमिका – थाना जीवाजीगंज टीम निरी. श्री राकेश भारती थाना प्रभारी जीवाजीगंज, उनि अंकित बनौधा, प्रआर 1025 सर्वेश भदौरिया, प्रआर. 38 हरिसिंह राठौर, 1151 देवदत्त शर्मा, आर. दीपांशु, वीरेन्द्र, संजीव, सतेन्द्र एवं सायबर सेल टीम से उनि प्रतीक यादव, प्रआर. राजपाल की सराहनीय भूमिका रही।