दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा स्व. श्री राम भैया यादव की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता गुरूवार को क्षीरसागर कुश्ती ऐरिना में हुई। जिसमें देश-प्रदेश से आए हुए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
स्व. श्री राम भैया यादव की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में 31 मुख्य एवं छोटे मुकाबलो में देश प्रदेश के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया गया। दंगल में हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मेरठ, फिरोजाबाद, भूसावल, इंदौर, देवास, तराना, फतेहाबाद, उज्जैन के पहलावानों द्वारा भाग लिया गया।
दंगल में विजेता, उपविजेता पहलवानों को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, समिति संयोजक एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान समिति एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, पार्षद श्री पंकज चौधरी, श्री छोटेलाल मण्डलोई, सर्वश्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री जगदीश पांचाल, श्री गोपाल अग्रवाल, विभिन्न अखाड़ों के खलिफा के साथ ही दंगल प्रेमी जन उपस्थित रहे।