उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना के नेतृत्व में जिला व्यापार उद्योग केन्द्र एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं स्वरोजगार शिविर का आयोजन 11 एवं 12 जनवरी को हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज के नीचे नीलगंगा में किया गया। कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ।
रोजगार मेला एवं स्वरोजगार शिविर के समापन कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा, श्री बहादुर सिह बोरमुण्डला व श्री विवेक जोशी ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल शर्मा, श्री अतुल बाजपेई महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री विजेन्द्र बिजोलिया प्रभारी रोजगार अधिकारी, श्री बलराम बैरागी जिला अग्रणी प्रबंधक, श्री हंसराज मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी विभाग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के 15 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से राशि रूपये 1.76 करोड का ऋण वितरित किया गया तथा रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा एचआर, अकाउंटेन्ट, एम.आई.एस. सेल्स माकेटिंग एक्ज्युकेटीव, मशीनवर्कर, ऑपरेटर, इंश्योरेन्स एडवाईजर सुपरवाईजर आदि पदों के लिए साक्षात्कार लिये गये। इसमें 268 आवेदकों ने भाग लिया एवं 121 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्वरोजगार विभागो द्वारा आवेदको को स्वरोजगार शिविर में मार्गदर्शन व परामर्श दिया गया।