उज्जैन । स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर माधव सेवा न्यास के समीप महाकालपुरम में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा मलखंब प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आये बालक-बालिकाएं और उज्जैन शहर के स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वन्दे मातरम गीत, मध्य प्रदेश गान के बाद आकाशवाणी से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का सन्देश प्रसारित किया गया। इसके पश्चात सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, पूर्व मंत्री श्री पारस जैन, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, छात्र-छात्राओं आदि ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में युग पुरूष श्री स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती होने से सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द की पूरे विश्व में एक अलग पहचान थी और वे युवाओं के प्रेरणा स्रोकित हैं। उन्होंने कहा था उठो, जागो और जब तक जागते रहो जब तक अपना संकल्प पूरा न हो। सामूहिक सूर्य नमस्कार में राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आये छात्र-छात्राएं और उज्जैन शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि मलखंब एक ऐसी विधा है जो पूरे देश में युवाओं तक पहुंचना चाहिये। आपने उपस्थित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द हमारे देश ही नहीं, पूरे विश्व को मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने अमेरिका में उस दौरान कहा था कि 21वी सदी भारत देश की रहेगी। उनके ये ब्रह्मवाक्य थे, जो आज हमारा देश विश्व गुरू की ओर अग्रसर है। श्री फिरोजिया ने कहा कि मलखंब, योग हमारे ऋषि-मुनियों के जमाने से चला आ रहा है। सदियों की परम्परा से योग चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी आगे बढ़ा रहे हैं।
अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
सामूहिक सूर्य नमस्कार के बाद कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और जानकारी दी गई कि 67वी राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता आगामी 8 से 12 जनवरी तक उज्जैन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले छात्र-छात्रा खिलाड़ियों और ऑफिशियल की संख्या 900 के लगभग थी। यह प्रतियोगिता 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु समूह के मध्य आयोजित की गई। प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मन्दिर महाकालपुरम माधव सेवा न्यास भारत माता मन्दिर के पास सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, दिल्ली, तमिलनाड़ु, पांडुचेरी राज्य के अलावा सीबीएससी एवं विद्या भारती के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय आने पर खिलाड़ियों को मोमेन्टो एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये। 14 वर्ष बालक विजेता में मध्य प्रदेश, उप विजेता महाराष्ट्र, बालिका वर्ग में विजेता मध्य प्रदेश, उप विजेता महाराष्ट्र, 17 वर्ष बालक में विजेता मध्य प्रदेश, उप विजेता में महाराष्ट्र, 17 वर्ष बालिका में विजेता महाराष्ट्र, उप विजेता मध्य प्रदेश रहे। इसी तरह 19 वर्ष बालक में विजेता मध्य प्रदेश, उप विजेता महाराष्ट्र, बालिका में विजेता मध्य प्रदेश और उप विजेता महाराष्ट्र तथा आल ओवर चैम्पियनशिप विजेता में मध्य प्रदेश रही और उप विजेता में महाराष्ट्र रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर के प्रारम्भ में पद्मजा रघुवंशी के निर्देशन में सामूहिक बालिकाओं ने शिव पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इसी तरह दंगल का प्रदर्शन अर्जुन भार्गव के नेतृत्व में शाउमावि सिंधी कालोनी के छात्र-छात्राओं ने किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का शिक्षा विभाग की प्रभारी संयुक्त संचालक सुश्री रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, श्री गिरीश तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी श्री पूरालाल शर्मा आदि ने मोतियों की माला और दुपट्टे से आत्मीय स्वागत किया।