उज्जैन, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत हरसिद्धि मंदिर प्रांगण व दशहरा मैदान स्थित माता जी के मंदिर में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व मैं सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने मंदिरों की साफ सफाई की ।
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज से प्रदेशभर के मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू किया है। पार्टी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता प्रदेश में 21 जनवरी तक मंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर पर प्रदेशभर के मंदिरों में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे होंगे। 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव का दिन है। और हम सभी कार्यकर्ता सौभाग्य शाली है जो भगवान श्रीराम लला के भव्य और दिव्य मंदिर बनने के साक्षी होने जा रहे हे। 22 जनवरी के आयोजन के लिए हम सब तैयारी में जुट जाए और उज्जैन के गली और मोहल्ला को अयोध्या बना दे । स्वच्छता अभियान में रूप पमनानी, पार्षद प्रकाश शर्मा, पार्षद नीलम कालरा, जगदीश पांचाल, आनंद खींची, राजा कालरा, महेन्द्र रघुवंशी , ज्ञानेश सोनी सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।