थाना बड़नगर पुलिस को मिली सफलता, 14 पेटी अवैध शराब बरामद

उज्जैन, थाना प्रभारी बड़नगर को क्षेत्र मे लगातार अवैध शराब की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचना के संबंध में विश्वसनीय मुखबिरों से तस्दीक करायी गयी। तस्दीक सही पाई जाने पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान जयसिंह हाड़ा का गेहूँ का खेत ग्राम जाफला पहुंचे जहां गेहूँ के खेत में शराब कि कुल 14 पेटी देसी प्लेन शराब कीमती करीबन 48,000/- रुपये की प्राप्त हुई। अज्ञात आरोपी कि तलाश कि जा रही है।

थाना बड़नगर पुलिस टीम थाना प्रभारी श्री मनीष दुबे, उनि हेमन्त कुमार कटारे, उनि एस.एस.गरवाल, सउनि जितेन्द्र गौसर, आर. 476 रुपेश पर्ने, आर.939 अजय चौहान, सै. 635 गोवर्धन डाबी की मुख्य भुमिका रही।