करेली, अयोध्या में 22 जनवरी में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर से नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ द्वारा स्थानीय सिद्ध स्थल माँ हराई माता मंदिर जी के प्रांगण में सफाई की गई एवम मंदिर जी परिसर में झाड़ू लगाकर पोछा लगाया गया।
इस कार्यक्रम में नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक सो.मीनू मण्डलोई के साथ सुभाषवार्ड प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवम सचिव की सहभागिता रही।