उज्जैन: नगर निगम परिषद का विशेष सम्मिलन अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा और महापौर श्री मुकेश टटवाल की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें परस्पर समन्वय के साथ विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए।
निगम सम्मिलन में अतिथि के रूप में पधारे विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा, डॉ. प्रभुलाल जाटवा पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल जिला भाजपा उपाध्यक्ष, श्री आनंद सिंह खीची का तथा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के आयुक्त के रूप में पहली बार निगम सम्मिलन में पधारने पर महापौर द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
पहली बार निगम सम्मेलन में पधारे विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा ने नगर निगम की गतिविधियों में पक्ष प्रतिपक्ष के पार्षदों के परस्पर समन्वय और सकारात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी 54 पार्षदों की ओर से हमें जो सुझाव प्राप्त होंगे हम उनके प्रति सकारात्मक रहेंगे।
निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने व्यक्त किया कि आज उज्जैन प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है, उज्जैन से मुख्यमंत्री निर्वाचित होने से उज्जैन का मान बढ़ा है, हमें इस मान के दृष्टिगत अपनी भूमिका निभाना है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि सदन में जो सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि उज्जैन के लिये आने वाला समय और बेहतर होगा। मैं सभी से अपेक्षा करती हूॅ कि मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार निर्माण और विकास कार्यो में सभी का सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा।
नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय ने कहा कि मुख्यमंत्री उज्जैन के होने से उज्जैनवासियों को बहुत आशाएं हैं, हम भी आशान्वित हैं कि बहुत तेजी से शहर का विकास होगा।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने विभिन्न विषयों पर निगम प्रशासन का मत रखते हुए विभिन्न प्रस्तावों में अपनी बात रखी एवं पार्षदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाव देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया।
सम्मिलन में कार्यसूचि के प्रकरणों में कार्तिक मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन की सैद्धांतिक स्वीकृति की पुष्टि, नमामि गंगे एनएमसीजी स्वीकृत योजनांतर्गत प्रस्तावित कार्यों की ई निविदा आमंत्रण, चौधरी एव्हर फ्रेश से दवा मार्केट तक के मार्ग का नामकरण स्व. श्री कृष्णमंगल कुलश्रेष्ठ मार्ग करने, सिंधी कालोनी चौराहे से लेकर मंछामन चौराहा के मध्य के मुख्य मार्ग का नाम पूर्व विधायक स्व. श्री शिवा कोटवानी के नाम पर किये जाने, उर्जा बचत को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम अंबोदिया स्थित पीएचई के फिल्टर प्लांट के आसपास रिक्त पडी भूमि पर 25 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किये जाने, लोकसेवा केन्द्र में हितग्राहीमूलक योजना के आवेदन जमा किये जाने, निगम के स्वास्थ्य विभाग में 2 वर्ष की अवधि तक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य हेतु सफाई मित्र कर्मचारी उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदाकार का चयन किये जाने, निगम के विभिन्न विभागों (मय स्वास्थ विभाग) में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी पदस्थ किये जाने के लिये नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी में डायमण्ड सिक्युरिटी पर्सनल एवं मे. ईगल हंटर साल्युशन के अनुबंध की अवधि वृद्धि करने के संबंध में सकारात्मक निर्णय पारित किये।
कार्यसूचि के प्रकरणों शहर पथ प्रकाश व्यवस्था संधारण/संचालन सामग्री सहित लेबर कार्य आउटसोर्स से ऑनलाइन निविदा माध्यम से कराये जाने की अनुमति व स्वीकृति, नगर निगम स्वामित्व के विभिन्न उद्यानों को प्रतिष्ठित कंपनी/फर्म/संस्था के माध्यम से 10 वर्ष की अवधि के लिये प्रबंधन एवं संचालन किये जाने, निगम स्वामित्व का वार्ड क्रमांक 28 दूधतलाई क्षेत्र में स्थापित निगम स्वामित्व का श्री कृष्ण सुदामा कॉम्पलेक्स की प्रथम तल पर निर्मित 34 दुकान/ऑफिस/दाम व द्वितीय तल पर निर्मित 14 आवासीय फ्लैट को एक ही संस्था/व्यक्ति को 30 वर्ष के लिये लीज पर आवंटित किये जाने, देवासरोड़ स्थित नागझिरी एवं नीमनवासा की भूमि पर विकसित पार्श्वनाथ सिटी ए, बी, सी, डी सेक्टर में सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने, निगम के विभिन्न विभागों (स्वास्थ विभाग को छोडकर) में 2 वर्ष की अवधि तक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदाकार का चयन किये जाने के संबंध में पूरक प्रस्तावों के साथ निर्णय पारित किये गए।
सम्मिलन में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री रामेश्वर दुबे, श्री दिलीप परमार, श्रीमती लीला वर्मा, श्री पंकज चौधरी, श्रीमती सपना सांखला, श्री राजेन्द्र कुवाल, श्रीमती अंजली बाल कृष्ण पटेल, श्रीमती माया त्रिवेदी एवं अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता आदि ने चर्चा में भाग लिया।