उज्जैन: नागरिकों को समय पर शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सके इस हेतु लोकसेवा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को सामाजिक न्याय परिसर में संचालित लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की गई साथ ही केंद्र पर अपना जाति प्रमाण पत्र लेने आए नागरिक को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जहां केन्द्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी ली गई कि विभाग में कौन-कौन सी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है लोक सेवा केंद्र में जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, मजदूर डायरी, जन्म प्रमाण पत्र, कल्याणी योजना जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की सेवाएं प्रदान की जाती है महापौर द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो भी नागरिक लोक सेवा केंद्र में योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने आए उन्हें सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएं केंद्र में आने वाले नागरिक किसी भी कारणवश सेवाओं को लेकर ना तो परेशान हो ना ही इधर-उधर भटके साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दलालों से भी सक्रिय रहे किसी भी स्थिति में दलाल विभाग में सक्रिय न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें।