सायकल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धा उज्जैन में 20 जनवरी से


उज्जैन। सायकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं म.प्र. सायकल पोलो एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट बायसाइकिल पोलो एसोसिएशन द्वारा उज्जैन में 20, 21 एवं 22 जनवरी-24 को 20वीं सब जूनियर वर्ग एवं 26वीं जूनियर वर्ग बालिका की राष्ट्रीय साइकिल पोलो स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। 3 दिवसीय स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग (14 वर्ष) के 150 एवं जूनियर वर्ग (18 वर्ष) के 170 खिलाड़ी एवं लगभग 35 अधिकारी भी देश के विभिन्न प्रान्तों से उज्जैन में एकत्रित हो रहे हैं।
इस स्पर्धा के लिए आवश्यक 80&100 मीटर का मैदान शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के खेल मैदान में तैयार किया जा रहा है। सायकल पोलो के इस मैदान में होने वाली स्पर्धा में देश की 25 टीमें भाग ले रही हैं।
सायकल पोलो खेल साइकिल पर स्टिक के साथ खेला जाता है। खेलने वाली प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होते हैं, जिनमें से 4 खेलते हैं और शेष 4 रहते हैं। यह खेल 4 राउंड में पूरा होता है। इसमें प्रत्येक टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर गोल करती है और जो टीम सबसे ज्यादा गोल करती है वह विजेता कहलाती है।
सायकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं म.प्र. सायकल पोलो एसोसिएशन के सहयोग से होने वाली इस स्पर्धा में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था वेद नगर स्थित गुजराती समाज धर्मशाला और निर्वाना धर्मशाला (नयन दीप) पर की गई है।
खिलाड़ियों की सुविधा के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है जो इस प्रकार है-
आवास समिति में सर्वश्री राजीव उपाध्याय, केके शर्मा, संजय देशपांडे एवं सुश्री ज्योति भिलाला हैं। भोजन समिति में सर्वश्री अजय भावे, प्रकाश पुरोहित, विपुल नायक, श्रीमती कल्पना शर्मा एवं ज्ञानमाला शर्मा हैं। यातायात व्यवस्था हेतु सर्वश्री नीतीश प्रजापत, अरविन्द नरवरे, जितेंद्र जैन, जेसी शर्मा एवं वल्केश जागरी हैं। ग्राउंड समिति में सर्वश्री विवेक वैद्य, अनिल निकम, अरुण मिश्रा, सचिन गुर्जर एवं एमएस परस्ते हैं एवं स्पर्धा के सहसंयोजक पंकज रहेंगे।
म.प्र. सायकल पोलो बालिका वर्ग की टीम को इस राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए, राष्ट्रीय साइकिल पोलो कोच विवेक वैद्य एवं यश भंवर तैयार कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्पर्धा में साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप पी बापट एयर मार्शल, पीवीएसएम, वीएसएम (रिटायर्ड) भी उपस्थित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में वर्ष 1978 से इस खेल को दशहरा मैदान, शास्त्री नगर एवं क्षीर सागर मैदान पर खेला जा रहा है। उज्जैन में साइकिल पोलो विक्रम साइकिल टूरिस्ट क्लब और उसके बाद अटल खेल मेले से इसे बहुत प्रोत्साहन एवं पहचान मिली।