उज्जैन, दिनांक 17.01.2024 को देवास गेट थाने मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पारासर, नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) श्रीमती दीपिका शिंदे उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह थाना प्रभारी यातायात श्री परिहार प्रभारी देवास गेट द्वारा ऑटो, मैजिक एवं ई- रिक्शा संचालको की बैठक ली गई। उक्त बैठक के दौरान ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा चालको को वर्दी नेम प्लेट लगाने, सवारी से निर्धारित किराया लेने तथा शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा संचालको द्वारा ड्रायवर सीट पर ड्रायवर के अतिरिक्त अन्य सवारी नहीं बैठाये, यदि सवारी बैठाये पाये जाते है तो यातायात पुलिस के द्वारा उनके विरुद्ध चालानी कार्यावाही की जावेगी। ई–रिक्शा में चार सवारी ही बैठाने तथा बिना लायसेंस ऑटो, मैजिक, ई-रिक्शा चलाते पाये जाने पर चालक के साथ-साथ वाहन मालिक का भी चालान किया जावेगा। यदि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ऑटो, ई-रिक्शा चलाते पाये जाते है तो वाहन मालिक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। सवारी से निर्धारित किराया लिया जाये। ऑटो मीटर और प्रीपेड से चलाये जाये, ई-रिक्शा भी निर्धारित किराया लेकर सवारी को बैठाये ।