मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का होगा सीधा प्रसारण

उज्जैन: 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था अलखधाम स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में की गई है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शहरवासियों से मंदिर में पधार कर सीधा प्रसारण देखने की अपील की है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है जिसे उत्साह के रूप में सम्पूर्ण देश मना रहा है। अलखधाम स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सांय 04 बजे से भजन संध्या एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।
महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे मंशापुर्ण हनुमान मंदिर पधार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखे एवं भजन संध्या तथा प्रसादी का लाभ प्राप्त करे।