22 को मांस मछली विक्रय प्रतिबंधित, पशुवध गृह भी बंद रहेंगे

उज्जैन: शासन द्वारा जारी आदेश के पालन में दिनांक 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कारण मांस मछली मटन आदि का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दिन पशुवध गृह भी पूरी तरह बंद रहेंगे।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिबंध का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। पूरी तरह नज़र रखी जाए और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिन क्षेत्रों में उल्लंघन पाया जाता है वहां के संबंधित स्वास्थ निरीक्षण इसके लिए उत्तरदायी होंगे।