उज्जैन। उज्जैन दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। उज्जैन आमिल साहब शेख मोईज भाई सुनेल वाला द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर चार क्षेत्रों के आमिल साहब सहित अंजुमन ए वजीही सहित पांचो अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद थे।
उक्त जानकारी उज्जैन बोहरा समाज पीआरओ शेख अली असगर भाई मोअय्यदी ने दी।
झंडावंदन कार्यक्रम में टीकेएम स्काउट ने राष्ट्रीय धुन बजाकर सलामी दी। इस मौके पर BGI,टीकेएम के पदाधिकारी मौजूद थे।