नगर निगम की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

उज्जैन : 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत वाटर प्लस की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया, यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को प्रदान किया गया।

सफाई मित्र हुए सम्मानित
दशहरा मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा उज्जैन नगर पालिक निगम के सफाई मित्र अनीता पति दीपक और अकरम खान को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।