स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा

उज्जैन। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 30 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे सारे देश में उन शहीदों की स्मृति में, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, 2 मिनट का मौन रखा जाएगा ।

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस दिवस को मनाने के संबंध में स्थाई अनुदेश जारी किए गए हैं।

इसके अनुसार 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा अन्य गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए।

जहां कहीं भी संभव हो, 2 मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए ।

सायरन 10:59 बजे से 11:00 बजे तक बजाए जाने चाहिए और 2 मिनट के बाद 11:02 बजे से 11:03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए।

जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्य विधि अपनाई जाए। सिग्नल (जहां उपलब्ध हो) सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें।

जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था न हो वहां पूर्वाह्न 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं।

शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाया जाए। इस संबंध में अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री सचिंद्र राव ने शासन के समस्त विभागों, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उनके अनुसार शहीद दिवस को मनाने के संबंध में संबंधित अधिकारीयों द्वारा अपने नियंत्राधीन सभी शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए जाएं कि शहीद दिवस संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए । स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं और भाषण हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएं।