श्री महाकालेश्वर् उज्जैन के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, केस दर्ज

उज्जैन, मध्यप्रदेश में स्थित उज्जैन ज़िले में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के नाम से एक फर्जी फ़ेसबुक पेज जो ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर् उज्जैन के नाम से है की स्टोरी पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की सूचना पर से थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 58/24 धारा 188 ipc और 67 it Act का पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त फर्जी नाम से बना फ़ेसबुक पेज महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित नहीं किया जाता है। उक्त मामले की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने और फर्जी फ़ेसबुक पेज को डीलीट करने हेतु नोडल आफ़िसर फ़ेसबुक को मेल किया गया है।
नोडल आफ़िसर फ़ेसबुक से जानकारी प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी।