विक्रम व्यापार मेले में दुकानें, फुड झोन एवं झूला क्षैत्र हेतु निविदा आमंत्रित

उज्जैन: दिनांक 01 मार्च, 2024 से 09 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाले उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला-2024 अंतर्गत मेला अवधि हेतु पीजीबीटी मैदान में स्थित जी सेक्टर में स्थापित जनरल स्टोर्स की दुकानें, एफ सेक्टर फुड झोन में स्थित भूखण्ड एवं जे सेक्टर झूला क्षेत्र में स्थित भूखण्डों को अस्थायी रूप से आवंटन किये जाने के लिये निर्धारित न्यूनतम आरक्षित मूल्य राशि से अधिक राशि की ई-निविदा आमंत्रित की गई है।
ई-निविदा के आवेदन पत्र दिनांक 04.02.2024 को रात्रि 08ः00 बजे तक ऑनलाईन जमा किये जाकर दिनांक 05.02.2024 को प्रातः 10ः00 बजे तक संबंधित के द्वारा वित्तीय बीड प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त ई-निविदायें दिनांक 05.02.2024 को प्रातः 10ः30 बजे के पश्चात् खोली जावेगी। व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/कम्पनी आदि विस्तृत जानकारी आदि नगर पालिक निगम, उज्जैन की वेबसाईट पर एवं राजस्व विभाग (अन्यकर), नगर पालिक निगम, उज्जैन के कक्ष क्रमांक 135 में एवं निगम मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है।
ई-निविदा या फिर एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क सेंटर पर भी ई-निविदा आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।