ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीश मे हुए दोहरे हत्याकांड का उज्जैन पुलिस ने किया खुलासा

उज्जैन, दिनांक 26-27 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि में ग्राम पिपलोदा द्वारिकाधीश

मे घटित सनसनीखेज प्रकरण में संपुर्ण मामले का खुलासा हो गया है। घटना में रामनिवास कुमावत उम्र 70 वर्ष, श्रीमती मुन्नी कुमावत उम्र 65 वर्ष की हत्या कर जेवरात लुटे गये थे। इस संबंध में प्राथमिक तोर पर 397,302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने स्वयं हर चीज का पर्यवेक्षण किया तथा लगातार निर्देश दिये। पुलिस महानिरिक्षक उज्जैन जोन श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग कर बारिक से बारिक तथ्यो पर विवेचना के निर्देश दिये थे। पुलिस टीम ने अथक प्रयासो से जल्द घटना घटित करने वाले आरोपी न सिर्फ धर दबोचे बल्कि घटना में प्रयुक्त हथियार व वस्तुए बरामद की गयी साथ ही लुटा गया संपुर्ण मश्रुका बरामद किया गया। पुछताछ में आरोपीगणों ने बताया की गांव में ऐसा सुनने में आता था की रामनिवास कुमावत के घर में नोट बिखरे पड़े रहते है तथा बहुत सोना चांदी है। पिछले तीन माह में उनके बाड़े में करीब 04 बार घुसकर रेकी कर चुके थे। ओर छोटामोटा लोहा, शराब की बोतले, सोयाबीन आदि चुरा चुके थे। घटना से कुछ दिन पहले घर में काम करने वाली महिलाओ के भाई को भी लालच देने व मिलाने की कोशिश की थी परंतु उसके इंकार कर देने से घर में उपर से प्रवेश का प्लान निरस्त कर दिया था।

घटना दिनांक को आरोपी अलफेस, आरिफ बाड़े के बगल में बने शासकीय स्कुल के पास से शाम 07 बजे ही प्रवेश कर घुस गये थे एवं इनके दो साथी विशाल एवं एक अन्य नाबालिग बाहर से निगाह रखे थे। बदमाशों ने रामनिवास जी के सोने तक का इंतजार किया ओर करीब 10 बजे रात्रि वंहा बाड़े से लोहे तार वगैरह चुरा कर

निकल गये थे। रात्रि में 12 बजे पुन रामनिवास जी क् बाड़े में कुदे पुर्व से छिपायी गयी आरी पत्ती से खिड़की के सरिये काट उसे साथ में लायी गयी टामी से टेड़ा किया ओर खिड़की के रास्ते बदमाश अंदर घुसा फिर दरवाजा खोला ओर दुसरा बदमाश भी अंदर चला गया। दो साथी बाहर से निगाह रख रहे थे। अंदर जब बदमाशो ने देखा खिड़की के पास ही रामनिवास जी एवं उनकी पत्नी सो रहे है ओर उनको मारे बिना नही पंहुच सकते तो दोनो ने चाकु से पति पत्नी पर हमला किया। श्रीमती मुन्नी कुमावत जख्मी होने के बावजुद पीछे भागी तब दुसरे बदमाश ने सिर पर टामी से मारा ओर बाद में चारो आरोपियो ने गला काट दिया। उसके बाद घर में तलाशी ली तो 1600 रुपयो नगद, 01 गले में पहना मगंलसुत्र, 02 कान के टॉप्स, 01 चांदी की पायजब, 05 जिंदा कारतुस ले गये। काफी प्रयत्न करने पर भी तिजोरी न तो खुली न ही टुटी। बदमाश सुबह 03 बजे करीब घटनास्थल से निकल गये। ओर अपने कार्य जंहा काम करते है वंहा पंहुच गये। सामान का बंटवारा किया ओर अपने अपने घरो पर रहे जिससे कोई शक ना करे। बदमाश जिला देवास में शादी सम्मेलन में चले गये। मुखबिर से प्रप्त सुचना एवं पास लगो सीसीटीवी फुटेज से भेद खुल गया ओर चोरो को पकड़ा गया। घटना के समय हुऐ संघर्ष में आरोपियो को चोट लगी थी आज आरोपियो को प्रसितुत कर रिमांड लिया जा रहा है।

जब्त सामान –

लुटा गया मंगलसुत्र, पायजेब, बिछिया, कान के टाप्स, चार कारतुस,01 छुरा ।