श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सेवा निवृत्‍त कर्मचारी का किया सम्‍मान

उज्जैन । श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति  प्रबंध समिति में लगभग 305 कर्मचारी विभिन्‍न इकाईयों में कार्यरत है। मंदिर प्रबंध समिति के समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरुजी’ नेकर्तव्‍यनिष्‍ठ सेवानिवृत्‍त कर्मचारी श्री रमेश निम्बालकर को सेवा निवृत्ति के अवसर पर शाल श्रीफल व भगवान महाकाल का स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया।
श्री निम्बालकर जी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में अन्‍नक्षेत्र, धर्मशाला, निर्माण शाखा सहित अनेकों अवसर पर सेवाएं दी है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी ने उनके द्वारा दी गई उत्‍क‍ृष्‍ट सेवाओं के लिये धन्‍यवाद दिया, साथ ही यह भी कहा कि, आगन्‍तुक दर्शनार्थी की सेवा में जिनका योगदान अविस्‍मरणीय रहेगा, हम उन्‍हें आगे भी प्रोत्‍साहित करेंगे।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रशांत त्रिपाठी, श्री मिलिंद वैद्य, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री मोहित ठाकुर , श्री विपिन एरन, श्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित थें।