उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम के मक्सीरोड़ स्थित चकोर पार्क मे प्रवेश शुल्क के साथ आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है इस प्रकार का प्रस्ताव महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक को दिया जाएगा।
यह बात बुधवार को चकोर पार्क के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने कही। श्री तिवारी ने बताया कि चकोर पार्क में असामाजिक तत्व प्रवेश कर गुंडागर्दी करते है कुछ दिनों पूर्व असामाजिक तत्वो ने कर्मचारी पर हमला भी कर दिया था। हाल ही में गत दिवस नाबालिक के साथ असामाजिक तत्वो के छेड-छाड करने का मामला भी सामने आया था। असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने के लिए प्रवेश हेतु आधार कार्ड अनिवार्य किया जाना जरूरी है जिससे की असामाजिक तत्वो की शिनाख्ती हो सके।
श्री तिवारी ने पार्क के निरीक्षण के दौरान खराब व बंद पड़ी लाईटों को दुरूस्त करने, बंद पडे कैमरे चालु करने एवं साफ सफाई व्यवस्था के समुचित प्रबंध करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा गया।
श्री तिवारी ने कहा कि जो कार्य अधुरे अथवा शेष है उन्हे स्मार्ट सिटी के ठेकेदार जिसने पूर्व में यहां कार्य किया है अथवा अन्य किसी ठेकेदार से चर्चा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जाए।
निरीक्षण के दौरन कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, झोन क्रमांक 05 के श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक कार्यपालन यंत्री श्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री पूजा जायसवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।