उज्जैन । राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल शुक्रवार को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने हेतु उज्जैन हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल उज्जैन हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल की अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया ।
इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा , श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, कमिश्नर डॉ संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय श्री अखिलेश कुमार पांडे, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि उपस्थित थे।