उज्जैन। उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का उज्जैन जिले में वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। व्यापार मेला 1 मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर पालिका एवं संबंधित विभागों द्वारा मेले को भव्य रूप दिया गया है। जिसमें आकर्षक ढंग से बड़े ब्रांड्स की गाड़ियों से लेकर विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाएं गए हैं। मेला का मुख्य आकर्षण नये गैर परिवहन वाहनों (मोटरसायकिल, कार, ओमनी) तथा हल्के परिवहन वाहनों की खरीदी पर आरटीओ द्वारा वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर की दर पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विक्रमोत्सव व्यापार मेले का सफल संचालन हो रहा है। कलेक्टर द्वारा समय-समय पर स्वयं मेले का अवलोकन भी किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय द्वारा जानकारी दी गई कि व्यापार मेले में यह छूट आगामी 9 अप्रैल तक प्रदाय की जायेगी।
विक्रमोत्सव व्यापार मेले में इससे काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। साथ ही वाहनों की खरीदी में मिली छूट का लाभ ले रहें है। शनिवार को शाम 6 बजे तक व्यापार मेले में 14 मोटर सायकिल, 6 कार विक्रित किये जा चुके हैं।