30 लाख दीपों से रोशन होंगे क्षिप्रा के घाट

उज्जैन: 09 अप्रैल गुड़ी पढ़वा के अवसर पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव का अयोजन किया जाएगा जिसके तहत क्षिप्रा के पावन तटों पर 30 लाख दीप प्रज्जवलित करते हुए रोशन किया जाएगा एवं गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाया जाएगा। सोमवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा क्षिप्रा के घाटों का निरीक्षण किया गया एवं यहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव को लेकर नगर पालिक निगम द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी एवं महोत्सव की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए घाटों के चयन, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था निर्धारित करने के निर्देश दिए।