समय पर काम पूरा न होने पर समस्त बीईओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश, सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण न हो और पूर्व में की गई कार्यवाही का पालन करना सुनिश्चित करें _ कलेक्टर

उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में टीएल की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कर्त्तव्य पद पर सतर्कता से कार्यों को पूरा करें। सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण न हो और पूर्व में की गई कार्यवाही का पालन करना सुनिश्चित करें। जिन कॉलोनाईजरों पर पूर्व में सिंहस्थ क्षेत्र में करवाये गये कार्य पर एफआईआर दर्ज हुई थी, उन सम्बन्धित थानों में चालान प्रस्तुत करवाया जाये। एक अप्रैल 2024 तक जो युवा मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उन मतदाताओं की सूची के अनुसार नाम जोड़ने की प्रक्रिया में प्रगति न आने पर कलेक्टर ने जिले के समस्त बीईओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में तहसीलवार एक अप्रैल 2024 तक की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाताओं के नाम जोड़ने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुझे 12वी में पढ़ने वाले छात्रों के नाम और कितने नाम जोड़े गये और कितने नाम शेष है, की जानकारी से अवगत कराया जाये। अधिकारी अपने कर्त्तव्य पद पर किये जाने वाले काम को गंभीरता से लिया जाये। बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन अगली बैठक तक किया जाना सुनिश्चित करें। कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य से कलेक्टर ने अपने महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में कितनी सीटें हैं, इसका संतोषजनक उत्तर न देने पर नाराजगी प्रकट की।

बैठक में विक्रमोत्सव, विक्रम व्यापार उद्योग मेला, इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विक्रम व्यापार उद्योग मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जाने हेतु नगर निगम आयुक्त से समन्वय कर मेले में स्टाल लगाया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि घंटाघर फ्रीगंज क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण एवं स्थाई रूप से ठेले लगाने वालों पर कार्यवाही करने के पूर्व एक सप्ताह तक अनाउंसमेंट करवायें कि अतिक्रमण न हो और ठेले स्थाई रूप से नहीं खड़े रहेंगे, चलायमान ठेले रहेंगे। इस सम्बन्ध में ठेला संघ के पदाधिकारियों से बैठक कर चर्चा की जाये। बैठक में अवगत कराया गया कि तीन सड़कों का चौड़ीकरण होगा। इनमें कलेक्टर बंगले के सामने मयूर पार्क वाली रोड, प्रशासनिक संकुल भवन के सामने वाली सड़क तथा कुलपति निवास के सामने वाली रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिये कि पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में लिये गये निर्णय अनुसार देवासगेट एवं नानाखेड़ा बसस्टेण्ड से बसें संचालित होना चाहिये। कलेक्टर इस सम्बन्ध में इसी सप्ताह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेंगे। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिये कि विगत दो वर्ष के अन्दर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय निकालकर बैठक में प्रस्तुत किये जायें।

कलेक्टर ने बैठक में राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिये और दिये गये निर्देशों का समय पर पालन करना सुनिश्चित किया जाये। ग्राम स्तर तक जीवंत सम्पर्क रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये थे। इस सम्बन्ध में उन्होंने एक सप्ताह का और निर्देश देते हुए कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिये ग्राम स्तर तक सम्पर्क सूत्र की सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अनुरक्षण व्यय की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग के बिल समय पर प्रस्तुत करें और जिन विभागों ने अनुरक्षण व्यय के बिल समय पर प्रस्तुत नहीं करेंगे तो यह माना जायेगा कि उनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आयेगा। बैठक में उद्यम क्रान्ति, पशुपालन, मत्स्य की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि दिये गये लक्ष्य की पूर्ति आचार संहिता के पूर्व करना सुनिश्चित करें। आचार संहिता के पूर्व सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य की पूर्ति करने में असफल होने पर सम्बन्धित अधिकारी की वेतन वृद्धि रोकी जायेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के प्रकरणों में ई-केवायसी के प्रकरण लम्बित न रहे, यह भी सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल भवन कोई व्यक्ति गन्दगी न करे, थूकना मना है। थूकने पर सम्बन्धित से 200 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालय की सीमा तय करें और सीमा तय करने के बाद जिस सीमा में गन्दगी होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अन्तर्विभागीय समन्वय बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एसडीएम ग्रामीण श्री अर्थ जैन, श्री एलएन गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।